लखीमपुरखीरी, मई 21 -- ओयल/लखीमपुर। मैलानी-लखनऊ रेल खंड पर मंगलवार सुबह ओएचई लाइन की खराबी ने पैसेंजर ट्रेन के पहिए जाम कर दिए। आंधी पानी की वजह से आई दिक्कत की वजह से करीब तीन घंटे पैसेंजर ट्रेन को ओयल खड़ी रहना पड़ा। इससे सफर कर रहे यात्री बेहाल हुए। साथ ही रेल खंड पर संचालित एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनें प्रभावित हुई। मैलानी से चलकर लखनऊ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 55087 सुबह मैलानी से 5 बजे चली। पैसेंजर ट्रेन लखीमपुर पहुंचने के बाद करीब छह बजकर 37 मिनट पर ओयल पहुंची। इसी दौरान ओएचई लाइन में खराबी आ गयी। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हरगांव, झरेखापुर के बीच ओएचई लाइन में आंधी-पानी की वजह से खराबी आ गयी थी। इसके चलते पावर कट हो गया था। इससे सुबह 6.37 बजे पहुंची ट्रेन सवा आठ बजे के बाद चली। इसके बाद हरगांव स्टेशन पर साढे आठ से खड़ी रहकर 10.07 बजे...