भभुआ, अप्रैल 18 -- एक सप्ताह में दो आंधी-पानी झेल चुके किसान दिखने लगे हैं चिंतित अग्निशमन विभाग आग से बचाव को ले आमजनों को कर रहा जागरूक (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। आंधी-पानी व आग लगने की आशंका से घिरे कैमूर के किसानों ने गेहूं की कटनी-दवनी के काम में तेजी ला दी है। एक सप्ताह में दो बार आंधी के साथ हुई बारिश से फसल को हुई क्षति से किसान सावधान हो गए हैं। गर्मी के इस मौसम में खेत-खलिहान में आग लगने की घटनाएं भी होती हैं। कहीं पराली जलाने से तो कहीं बिजली तार के आपस में रगड़ खाने से निकली चिंगारी या किसी के द्वारा अधजली बीड़ी-सिगरेट फेंकने से ऐसी घटनाएं होती हैं। इसलिए किसान आर्थिक क्षति से बचने के लिए गेहूं की कटनी व दवनी के काम में तेजी लाई है। जानकार बताते हैं कि अगर आमजन सावधान रहें और आपदा प्रबंधन विभाग एवं अग्निशम...