बगहा, अक्टूबर 5 -- मझौलिया।शनिवार के दिन आयी आंधी पानी मे लालसरैया पंचायत के गोंडा सेमरा गांव निवासी साहुसेन मिंया के नवनिर्मित दो मंजिला पक्का मकान रविवार को अचानक धंस गया है। बाल बाल बचे परिवार के लोग।मकान में किराना दुकान भी चलता था।किराना दुकान का लगभग 15 लाख रुपये मूल्य का सामग्री नष्ट हो गया।गृह स्वामी साहुसेन मियां ने बताया कि छह माह पहले दो मंजिली पक्का का मकान का निर्माण किया गया था। मेरा पुत्र सफी आलम किराना दुकान चलाता था। मकान बनाने में 15 लाख रुपया खर्च लगा था। और दुकान में 7 लाख से अधिक रुपये का सामग्री था। दुकान को संचालित करने के लिए अफाइनेंस कंपनियों से ऋण भी लिया था। सब बर्बाद हो गया।उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 25 लाख से अधिक की क्षति हुई है। इधर शेख मझरिया पंचायत के वार्ड 4 में वर्षो पुराना बरगद का पेड़ जीउत धोबी के घर ...