लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- बिजुआ, संवाददाता। शनिवार देर शाम आई तेज आंधी और बारिश ने बिजुआ इलाके की बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से चरमरा कर रख दिया। शनिवार देर शाम ही गई बिजली सोमवार देर शाम तक बहाल न हो सकी थी। इंवर्टर बैट्रा, मोबाइल सब ठप हो गया जिससे ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश बना हुआ है। लोगो का आरोप है कि बिजली विभाग कुछ न करे कमसे कम लाइट आने जाने की सही जानकारी तो दे सकता है। बिजुआ इलाके के पड़रिया तुला, मलुकापुर, दरियाबाद, इटकुटी, भानपुर समेत करीब 80 गावो की बिजली ठप है। शनिवार शाम को आई तेज आंधी पानी की वजह से ठप्प हुई बिजली 72 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बहाल नहीं हो सकी है। इससे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। बिजली ठप्प होने से मोटर पंप बिजली के अभाव में बंद हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पानी के लिए दर-दर भट...