पटना, अप्रैल 10 -- आंधी-पानी के बीच शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था गुरुवार को पूरी तरह ध्वस्त हो गई। 33 और 11 केवीए के दर्जनों फीडर ब्रेकडाउन कर गए। कई जगहों पर बिजली के तार पर बैनर-पोस्टर गिर गए तो कहीं पेड़ और उसकी डाली टूटकर गिर गई। पेड़ गिरने से गर्दनीबाग में तीन पोल टूट गए। कुछ इलाके में पोल में करंट आने लगा। इससे फीडर ब्रेकडाउन हो गया। वहीं फ्यूजकॉल की संख्या काफी बढ़ गई। बारिश रुकने के बाद बिजलीकर्मी पेट्रोलिंग पर निकले और बंद फीडरों को बारी-बारी से चालू किया। इस दौरान शहर के अधिकांश इलाके में घंटों बिजली बाधित रही। पहाड़पुर पुलिस कॉलोनी में तीन पोल टूटे गर्दनीबाग इलाके की पहाड़पुर पुलिस कॉलोनी में बड़ा पेड़ बिजली के तार पर गिर गया। इसके कारण तीन पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। इससे पुलिस कॉलोनी की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। पेड़ को ह...