सीवान, मई 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानसून आने से पूर्व नगर परिषद क्षेत्र के सभी प्रमुख नालों की उड़ाही की कार्ययोजना अभी तक धरातल पर नहीं उतर सकी। परिणाम, शहर समेत पूरे जिले में सोमवार की देर शाम आई आंधी-पानी ने नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी। मूसलाधार बारिश में नगर परिषद के नए वार्डों की कौन कहे, पुराने वार्ड भी डूब गए। छोटे-बड़े सभी नालों की सफाई नहीं कराने से शहर के मुख्य मार्ग से लेकर गली-मोहल्ले तक में पानी भर गया। पुराना बाटा मोड़, श्रद्धानंद बाजार सब्जी मंडी, थाना रोड, शहीद सराय, कसेरा टोली, ईमली चौक, शांति वट वृक्ष से डीएवी मोड़, मेहिया कुम्हार टोली, शुक्ला टोली आसी नगर, पुराना किला, लक्ष्मीपुर बथान, महादेवा नई बस्ती, अयोध्यापुरी, महोद्दीपुर, निराला नगर, आनंद नगर, आसी नगर, एमएम कॉलोनी, चमड़ा मंडी, बनिया ट...