गया, अप्रैल 10 -- जिले में गुरुवार की अपराह्न करीब तीन बजे अचानक धूल भरी तेज हवा चलने लगी। कहीं बूंदाबांदी तो कहीं गरज के साथ हल्की बारिश भी हुई। आंधी-पानी का असर जनजीवन पर पड़ा। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। कहीं पेड़ सड़क पर तो कहीं बिजली के तार पर गिरे। एकाध स्थानों पर ट्रांसफार्मर पर भी पुराना पेड़ गिर गया। बिजली तारों पर पेड़ गिरने से शहर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। करीब दो घंटे बाद कई फीडर से सप्लाई शुरू हुई। लेकिन, नुकसान ज्यादा हो जाने के कारण गांधी मैदान और पंचायती अखाड़ा पीएसएस से बिजली आपूर्ति देर तक बाधित रही। गया शहर में मुख्य रूप से दंडीबाग, खटकाचक, पुलिस लाइन, गोलपत्थर,पंचायती अखाड़ा, एयरपोर्ट, प्ओटीए व गांधी मैदान सहित कई अन्य इलाकों में सड़क और बिजली तार व ट्रांसफार्मर पर बड़े-बड़े पेड़ गिरे। डोभी में तेज ...