कोडरमा, मई 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। रविवार को आंधी-पानी के बाद जिलेभर में बिजली आपूर्ति चरमरा गई है। शहर से लेकर सभी प्रखंडों में रातभर बिजली बदहाल रही। कुछ इलाकों में रात करीब 11 बजे तो कुछ प्रखंड क्षेत्रों में रात के 12 बजे थोड़ी देर के लिए बिजली आयी। इसके बाद 10 मिनट बाद फिर गई जो अभी तक नहीं आयी है। बिजली बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि आंधी-पानी से कई जगहों पर तार टूटकर गिरे हैं। कर्मचारी लगातार मरम्मत में लगे हुए हैं। आज दोपहर तक पूरे जिले में बिजली की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। मालूम हो कि जयनगर प्रखंड के कई इलाकों में बिजली की आंख मिचौनी से ग्रामीण परेशान रहे। सतगावां प्रखंड में तेज आंधी व बारिश के कारण रविवार की शाम करीब तीन बजे गुल हुई बिजली रात के करीब 11 बजे आई। साथ ही कुछ देर रुकने के बाद पुनः चली गई। स्थानीय लोगों ने ब...