चतरा, सितम्बर 9 -- मयूरहंड प्रतिनिधि। सोमवार को अचानक आए तेज आंधी-पानी ने मयूरहंड में जमकर तबाही मचाई। इस दौरान सड़क किनारे लगे कई पेड़ गिर, जिससे सड़क जाम हो गई, वहीं कई घरों के एसबेस्टस भी उड़ गये। पेड़ गिरने से पचमो-चौपारण सड़क करीब दो घंटे तक जाम रहा। ग्रामीणों के सहयोग से सड़क पर गिरे पेड़ को काटकर हटाया गया, जब आवागमन शुरू हुआ। मयूरहंड के शिक्षक एकराम सिंह व विशाल टेंट हाउस के संचालन संजय प्रजापति के घर के बीच शीशम का विशाल पेड़ बीच सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने से आधा दर्जन बिजली के खंभा व तार भी जमीन पर गिर गये। इससे मयुरहंड प्रखंड में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है। वहीं मयूरहंड के बलराम पंडित समेत कई अन्य का गौशाला में लगा कॉर्केट शीट ध्वस्त हो गया। आधा घंटा के तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई। बारिश के कारण जगह जगह पर जमाव की स्थिति बनी हुई है।...