दुमका, मई 23 -- दुमका। महज एक घंटे की आई आंधी-पानी ने उपराजधानी दुमका मुख्यालय में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। जबकि शिकारीपाड़ा, जामा, मसलिया सहित कई प्रखंडों में भी इसका असा दूसरे दिन भी देखने को मिला। अकेले शहर की अगर बात करें तो दुमका मुख्यालय में करीब 100 से भी ज्यादा पेड़ गिरें हैं। आंधी के वजह से सबसे ज्यादा नुकसान विद्युत विभाग को हुई है। दर्जनों जगह पर बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर, बिली के तार गिरे हैं। जिसके कारण दुमका शहर के करीब करीब मोहल्ले में बिजली बाधित रही। बुधवार की शाम से ही विभाग की ओर से करीब 100 से ज्यादा कर्मियों को बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए लगाया गया। कई माहल्ले जहां कम नुकसान हुआ था बिजली गुरुवार की सुबह तो कुछ घंटे के लिए बहाल की गई। जिसके बाद दिनभर कर्मी काम करते रहे। जिसका नतीजा रहा कि रात 9 बजे के बाद अधिकांश...