चतरा, मई 6 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी में बीती रात आंधी पानी में खूब तबाही मचाई। इस दौरान एक विशालकाय पेड़ धनखेरी पंचायत के टोगरी पर संतोष पासवान के झोपड़ीनुमा मकान पर गिर गया। जिससे मकान ध्वस्त हो गया । इस दौरान लोग बाल बाल बच गए। इसी समय नगवां चौक के समीप एक विशालकाय पेड़ गिर गया। जिससे घण्टो आवागमन बाधित रही। हालांकि कुछ जानकार लोग माता भद्रकाली के मंदिर होते हुए नगवां चौक के आगे निकले। लेकिन कई जाम में फंसे रहे। इस दौरान थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने वन विभाग से बात कर जेसीबी पेड़ को रोड से किनारे करवाया, तब जाकर जाम हटा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...