बोकारो, मई 20 -- जैनामोड़। मंगलवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली। गर्जन के साथ झमाझम बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। दोपहर के पूर्व भीषण गर्मी से लोग परेशान थे। गर्म हवा व तेज धूप के कारण लोग घरो में दुबके हुए थे।दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला। घना बादल छाया रहा। देखते ही देखते आंधी के झमाझम बारिश हुई। आंधी-तूफान से कई जगहो का एस्बेस्टस उड़ा, नुकसान पहुंचा। तो कई जगहो पर बडे- बडे पेड़ गिरने से बिजली को नुकसान पहुंचाया है। मौसम के करवट के साथ ही जैनामोड़ - व आसपास के क्षेत्रो से बिजली ब्लैक आउट हो गयी है। विभागीय सुत्रो के अनुसार तेज आंधी पानी से कई जगहो पेड़ गिरने से 11 हजार केवीए तथा एलटी लाईन के तार टुट कर गिर चुका है। मरम्मती कार्य चल रहा है। मरम्मती पूरा होने के बाद क्षेत्र में बिजली सुविधा बहाल की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्त...