हाजीपुर, अप्रैल 20 -- महनार प्रखंड के सरमस्तपुर पंचायत में ठनका गिरने से 55 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि इस घटना में एक उनकी पोती की जान बाल-बाल बच गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतका भरहो गांव के वार्ड संख्या सात निवासी नागेंद्र पासवान की पत्नी रामवती देवी थी। घटना के संबंध में बताया गया कि रामवती देवी शुक्रवार की सुबह अपनी नौ वर्षीय पोती गीता कुमारी के साथ शौच के लिए घर से बाहर खेत की ओर गई थीं, इसी बीच तेज हवा के बीच गरज-तड़क के साथ बारिश शुरु हो गई और ठनका वृद्ध महिला के पास गिर पड़ा। तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रामवती देवी अचेत होकर गिर गईं, जब तक उन्हें परिजन आकर उठाते, तब तक मौत हो गई। मृतका के सर के बाल और शरीर जल गए थ, कुछ दूर पर खड़ी बच्ची को भी तेज झटका लगा है। ठनका गिरने की घटना के...