पूर्णिया, मई 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शुक्रवार की देव रात्रि आई आंधी तूफान से एक तरफ जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली वहीं कई जगह पेड़ पौधे गिर गए। पेड़ की डालियां इस कदर टूट टूट कर धरती पर गिरने लगे जिससे बिजली की आपूर्ति प्रभावित हो गई तो एहतियात के तौर पर कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। मौसम सामान्य होने के बाद आपूर्ति चालू की गई। बताया गया कि हवा की चाल 40 से 50 किलोमीटर प्रत्येक घंटे हो गई थी। इस दौरान बैसा प्रखंड में 54.2 मिलीमीटर, जलालगढ़ में 42.8 मिलीमीटर, अमौर में 42.6 मिली मीटर, बरहरा कोठी में 35.02 मिलीमीटर तथा पूर्णिया में 3.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। हालांकि पूर्णिया के लगभग सभी प्रखंड क्षेत्र में वर्षा हुई है। इधर शनिवार की सुबह से दोपहर तक मौसम कूल कूल रहा। अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमा...