जौनपुर, जून 16 -- बदलापुर, जौनपुर । क्षेत्र में रविवार की अपरान्ह लगभग तीन बजे तेज आंधी व पानी के चलते विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी। विद्युत उपकेंद्र सिंगरामऊ के विभिन्न गावों में दर्जन भर पोल व तार टूटकर गिर गये। मरगूपुर गांव में 33 हजार में भी ब्रेक डाउन हो गया। दिन में एक बजे से ठप आपूर्ति सोमवार की दोपहर साढ़े बारह बजे तक बहाल नहीं हो सकी। जिसके चलते सिंगरामऊ, लालगंज,दयालापुर, खानपुर, सिरकिना,बहुर,करनपुर,पहितियापुर, बहरा, खजुरन, फत्तूपुर,कबेली, बबुरा, रामपुर,कुशहा सहित 50 से अधिक गावों के उपभोक्ता जहां पूरी रात अंधेरे में जीने को मजबूर हुए वही सुबह पेयजल के लिए हाहाकार मच गया। आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ताओं को मोबाइल,इन्वर्टर चार्ज करने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उधर ग्रामीणों का आरोप है कि एसडीओ कौशल कुमार कभी क्षेत्र में आत...