लखनऊ, मई 22 -- बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात को आंधी-पानी और पेड़ों के टूटकर गिरने से प्रदेश भर में बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई। प्रदेश भर में ज्यादतर जगहों पर कई-कई घंटे बत्ती गुल रही और आपूर्ति बहाल करने में बिजली विभाग के पसीने छूट गए। जानकारों की मानें तो संविदा कर्मचारियों की छंटनी और उनके विरोध प्रदर्शन की वजह से यह समस्या और भी बढ़ गई। कई जगहों पर गुरुवार दोपहर बाद तक आपूर्ति पटरी पर नहीं आ सकी। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने ऐसी परिस्थिति में सभी उपभोक्ताओं से संयम रखने की अपील की है। तेज आंधी और की वजह से बुधवार रात में ही मेरठ और हापुड में विद्युत टावर टूटकर गिर गए। 220 केवी के 85 व 86 नंबर के टावर टूटकर गिर जाने की वजह से बत्ती गुल हो गई। कई घंटे के बाद इन क्षेत्रों में 765 मैटोर के वैकल्पिक स्रोतों से आपूर्ति बहाल की जा सकी। विभाग...