बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- आंधी-पानी इफेक्ट: सूखे हलक तो पानी के लिए सड़क पर उतर गये लोग बनौलिया, इमादपुर और सोहसराय छिलका के पास सड़क जाम 50 घंटे के बाद भी कई शहरी व ग्रामीण इलाकों में बत्ती गुल बिन बिजली नल-जल व घरों का मोटर बंद, पानी को त्राहिमाम आंधी के कारण गिर गये 780 बिजली के पोल गिरे, टूट के तार फोटो बिजली : सोहसराय छिलकापर के पास शनिवार को सड़क जाम करते लोग। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। भले ही जिले में गुरुवार की देर शाम आयी तेज आंधी व बारिश का शोर थम गया है। लेकिन, अब भी विभिन्न स्थानों पर तबाही मंजर दिख रहा है। सबसे हाल बेहाल बिजली आपूर्ति व्यवस्था की हो गयी है। भले ही विभाग के पदाधिकारी व कर्मी दिन-रात काम कर रहे हैं। लेकिन, नुकसान इतना व्यापक हुआ है कि पूरे जिले में अबतक बिजली बहाल नहीं हो सकी है। बिन बिजली नल-जल और घरों में ल...