कन्नौज, अप्रैल 13 -- छिबरामऊ, संवाददाता। मौसम के अचानक करवट बदलने से क्षेत्र में कई जगह तबाही का मंजर देखने को मिला। सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ा। खेत में तैयार खड़ी गेहूं की फसल आंधी-पानी में बर्बाद हो गई। खुबरियापुर में आंधी के चलते एक पेड़ सडक़ पर धराशाई हो गया, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया। गांव मे चल रही कथा का पांडाल भी आंधी में उडक़र धराशाई हो गया। शुक्रवार देर शाम अचानक मौसम का रुख बदल गया। तेज हवाओं के साथ आंधी आ गई और फिर कई जगह झमाझम बारिश भी शुरू हो गई। देर हवाओं के साथ आई आंधी की चपेट में आकर छिबरामऊ, खुबरियापुर रोड पर एक पेड़ उखडक़र सडक़ पर जा गिरा, जिससे उस ओर जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया और आवागमन ठप हो गया। उधर, आंधी-पानी के चलते खेतों में कटी पड़ी और तैयार खड़ी गेहूं की फसल भीगकर बर्बाद हो गई, जिससे किसानों का ...