लोहरदगा, मई 18 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में शनिवार अपराहन बूंदा बूंदी होने के साथ तेज आंधी चलने से कई गरीब परिवारों के घर की एस्बेस्टस शीट उड़ गयी। प्रभावित परिवारों के समक्ष रहने की समस्या पैदा हो गयी है। अलौदी पंचायत अन्तर्गत चंदवा गढ़गांव में कई किसान मौसम के इस विनाशकारी रूख से प्रभावित हुए हैं। चंदवा निवासी प्रसाद उरांव, राजनाथ खेरवार की पत्नी लसनिया देवी, मुखलाल खेरवार और बीरा उरांव ने बताया कि अचानक बूंदा बूंदी के साथ तेज हवा चलने से की एस्बेस्टस शीट उड़ गयी। रहने, घर का सामान सुरक्षित रखने तथा मवेशियों को रखने में काफी असुविधा हो रही है। प्रभावित परिवारों ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगायी है। अंचलाधिकारी मोदस्सर नजर मंसूरी ने कहा है कि यदि आंधी तूफान से ग्रामीणों घर का नुकसान हुआ है तो सरकारी प्रावधान ...