कटिहार, जुलाई 15 -- कदवा, एक संवाददाता रविवार की रात आई आंधी ने कदवा प्रखंड क्षेत्र के गोपी नगर पंचायत के आसियानी गांव वार्ड संख्या चार व छह में भीषण तबाही मचाई है। आई आंधी ने क्षेत्र में हजारों पेड़ो कई जगह बिजली के तारों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। आंधी में वार्ड संख्या चार निवासी विकलांग मोहम्मद सलाम का आशियाना ही उजाड़ दिया। उनका घर पूरी तरह हवा के चपेट में आ गया। जिससे पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया है। आंधी के दौरान सलाम की पत्नी नगमा अपने पांच बच्चों के साथ घर में छिपी हुई थी। अचानक आई आंधी ने उनके घर को तोड़ मरोड़ का बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। आंधी के दौरान पीड़ित महिला व उनके पांच बच्चों की जान जाते-जाते किसी प्रकार बच पाई है। घटना के बाबत जानकारी देते हुए गृह स्वामी की पत्नी नगमा खातून ने बताई आंधी तूफान से ही बचने के लिए वह अपने ...