जमुई, मई 3 -- आंधी तूफान से हुई आम और लीची फसल की भारी नुकसान आंधी तूफान से हुई आम और लीची फसल की भारी नुकसान जमुई, हिंदुस्तान संवाददाता 15 दिनों में तीन चार वार जिले में आंधी तूफान के साथ बारिश आने से गेहूं, आम व लीची फसल की काफी बर्बादी हुई है। मौसम ठंडा होने के कारण भले ही आम लोगों को राहत मिली है । आंधी के कारण जिले के किसानों को काफी क्षति हुई है। जिले के किसानों को गेहूं, आम व लीची का एक ओर नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर मूंग की खेती करने वाले किसान को काफी फायदा हुआ है। आंधी और तूफान अधिक होने के कारण आम के पेड़ से आधी फल गिर गया। कमोवेश लीची का भी यही हाल हुआ है। इस आंधी में आम और लीची वाले किसान को काफी नुकसान हुआ है। करीब 15 दिनों में कई वार आंधी और बारिश हुई है। इधर गेहूं की कटनी भी सही ढं़ग से जिले में नहीं हो पाया है। जिसके कारण...