जमशेदपुर, मई 3 -- बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत बेलडीह गांव में गुरुवार की शाम आंधी-बारिश से हरिजन टोला का जलमीनार क्षतिग्रस्त हो गया। बोड़ाम प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि शिवचरण सिंह सरदार ने बताया कि 2018-19 में बने 5 हजार लीटर की क्षमता वाली टंकी के फटने से सारा पानी बर्बाद हो गया। इसके अलावा योजना के तहत लगा सोलर पैनल भी टूटकर गिर गया है। इस संबंध में बेलडीह पंचायत के पंसस प्रतिनिधि प्रबोध कुमार महतो ने बताया कि इसकी मरम्मत के लिए शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी किकू महतो से मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...