सिमडेगा, जून 2 -- ठेठईटांगर/ बोलबा। प्रखंड मुख्यालय में पिछले 48 घंटे से बिजली नदारत है। शुक्रवार को आए आंधी तूफान के बाद से बिजली गायब है। ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को कई बार सूचना दी गई लेकिन अबतक इस दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से अविलंब इस दिशा में सार्थ्ज्ञक प्रयास करने की बात कही। इधर बोलबा संवाददाता के अनुसार यहां भी बिजली आपूर्ति बाधित है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...