गढ़वा, मई 22 -- गढ़वा, हिटी। पिछले दो सप्ताह से जिले भर में रूक-रूक कर हो रहे आंधी बारिश में बिजली विभाग को काफी नुकसान हुआ है। आंधी-तूफान में बिजली विभाग की ओर से सड़क के किनारे लगे पोल और तार को नुकसान हुआ है। आंधी-तूफान में करीब 75 से अधिक पोल क्षतिग्रस्त हुए है। उसके अलावा तार सहित अन्य सामाग्रियों का भी नुकसान हुआ है। उसके कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। उधर बुधवार को भी कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। उससे बिजली आपूर्ति बाधित होने के साथ फसलों को भी नुकसान हुआ है। रंका थानांतर्गत छत्तीसगढ़ सीमा पर अवस्थित गोदरमाना में आंधी-बारिश से नुकसान हुआ है। बारिश का पानी गोदरमाना में कई घरों में घुस गया। वहीं ग्रामीण इलाकों में आम और महुआ डोराी को नुकसान हुआ है। उसके अलावा खेतों में लगी सब्जी के फसलों को भी क्षति हुई है। बि...