बिजनौर, जून 16 -- रेहड़। रविवार की सुबह आंधी-तूफान के साथ हुई तेज बारिश से तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन आंधी-तूफान के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया। आंधी-तूफान और बारिश के कारण विद्युत पोल, पेड़ आदि गिरने के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। गाँव सादकपुर में तेज आंधी के कारण गाँव निवासी मकसूद अहमद का टीन शेड छत की रेलिंग तोड़ता हुआ उखड़कर सौ मीटर दूर इब्राहिम के घर की खपरैल वाली छत पर जा गिरा। जिससे छत की छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के दौरान वहां कोई मौजूद न होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। क्षेत्र में झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। खेत खलिहान पानी से भर उठे। किसान चेतराम सिंह, हरि सिंह, उस्मान, जुल्फिकार आदि का कहना हैं बारिश से चारे व गन्ने की फसल को फायदा पहुंचा हैं। बा...