लखीसराय, मई 19 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रविवार शाम को आई आंधी और तूफान से रामगढ़ चौक बाजार स्थित एक चाय दुकान की छत की छप्पर उड़ गया। जिस दौरान रामगढ़ चौक बाजार में अफरा तफरी सी मच गई जहां छप्पर उड़ जाने से एक महिला चाय दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गई है एवं उक्त चाय दुकान में काफी नुकसान हुआ है। जख्मी महिला की पहचान आजाद नगर टोला निवासी दीपक भगत के पत्नी कंचन देवी के रूप में की किया गया है ।स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी का इलाज हेतु रामगढ़ चौक पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिकी उपचार की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...