बिजनौर, मई 21 -- बिजनौर। जिले में बुधवार देर शाम आई तेज आंधी से सैंकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। अंधड़ में टिन, होर्डिंग्स आदि उड़कर दूर जाकर गिरे। पेड़ गिरने से दिल्ली-पौड़ी नेशनल हाईवे भी बाधित हो गया। झमाझम बारिश ने गर्मी से कुछ राहत दी है। तेज अंधड़ से कई इलाकों में नुकसान पहुंचने की खबर है। बिजनौर शहर में ही जगह-जगह पेड़ व खंभे उखड़ने के साथ ही समूचे शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सीएमओ दफ्तर परिसर में पेड़ उखड़कर वैक्सीन स्टोर पर गिर गया। दिल्ली-पौड़ी नेशनल हाइवे पर इंदिरा पार्क के सामने व सेंट मेरी के निकट पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया व जाम लग गया। इसके साथ ही विभिन्न अन्य मार्गों पर पेड़ उखड़कर सड़कों पर आ गिरे। बिजनौर शहर के अलावा मंडावर, चंदक, कोतवाली देहात, नगीना, धामपुर, नजीबाबाद समेत कई क्षेत्रों में...