मेरठ, मई 22 -- दिनभर में भीषण गर्मी के बीच बुधवार शाम को मेरठ सहित वेस्ट यूपी में आंधी-तूफान ने शहर से देहात तक तबाही मचा दी। पेड़, खंभे और यूनिपॉल उखड़कर सड़कों पर गिर पड़े। तेज बारिश से शहर में सड़कें पानी में डूब गईं। मवाना सहित देहात के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हुई। 50-60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चले इस आंधी-तूफान से आम की फसल को व्यापक नुकसान हुआ है। अगले कुछ दिनों तक वेस्ट यूपी में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि के आसार बने हुए हैं। हालांकि देर शाम हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से दिन-रात के तापमान में गिरावट की उम्मीद है। इससे भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। 60 किमी से अंधड़, 30 मिमी बारिश बुधवार शाम आसमान में बादल छाने शुरू हुए। कुछ ही देर में आंधी-तूफान ने शहर से देहात को अपनी चपेट में ले लिया। 60 किमी प्रतिघंटे की रफ़्तार से चली चक्रवाती...