बिजनौर, मई 23 -- बिजनौर। आंधी तूफान से आम की फसल को झटका लगा है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक करीब 20 प्रतिशत आम टूटकर जमीन पर गिर गया है। आंधी से बागवानों को काफी नुकसान हुआ है। जिले में करीब 9,500 हेक्टेयर में आम की फसल का रकबा है। बुधवार की रात आंधी तूफान से आम की फसल को झटका लगा है। आम की फसल को करीब 20 प्रतिशत नुकसान हुआ है। आंधी से करीब 20 प्रतिशत आम पेड़ से टूटकर जमीन पर गिर गया है। आम की खेती कर रहे किसानों को आंधी ने दर्द दे दिया है। इदरीश, बबलू, फुरकान आदि का कहना है कि अगर आंधी फिर आई तो आम की खेती करने वाले किसानों को नुकसान हो जाएगा जिसकी भरपाई नहीं हो पाएंगी। कहा कि अब आंधी नहीं आनी चाहिए। आम काफी बड़ा हो गया है। आंधी में गिरे आम को औने पौने दामों पर बेचने को मजबूर होना पड़ा है। ----- जिले में घूमकर सर्वे किया गया है। आंधी से ...