विकासनगर, अप्रैल 17 -- पछुवादून, जौनसार बावर में बुधवार देर रात आंधी तूफान से भारी नुकसान हुआ है। आम, सेब, लीची की फसलों के साथ ही कुछ जगहों पर पारंपरिक फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही कई जगह मकान क्षतिग्रस्त हुए। रातभर चली तेज हवा के कारण पूरे क्षेत्र में बिजली गुल रही, जिससे गुरुवार सुबह पेयजल आपूर्ति भी बाधित हुई। त्यूणी तहसील के अटाल, सैंज, रडू, मुंधौल, कुलाह, मेघाटू, भगवत, भाटगढ़ी, पटाला, हनोल, चातरा, बागी, पुरटाड़ समेत दो दर्जन गांवों में बागवानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। सेब, आडू, पोलम की फसल बर्बाद हो गई है। प्रभावित बागवान प्रवीण राणा, शूरवीर राणा, राजेंद्र नौटियाल, चतर रावत, नरवीर ने बताया कि सेब के साथ ही खुमानी, अखरोट की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। लेकिन सबसे अधिक नुकसान सेब की फसल को हुआ है। इस बार दिसंबर माह में ...