सिमडेगा, अप्रैल 21 -- पाकरटांड़, प्रतिनिधि। आंधी तूफान के कारण आरसी मीडिल स्कुल सोगड़ा के भवन में लगे एस्वेस्टस तेज आंधी तूफान से उड़ गए। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि आंधी तूफान के कारण काफी नुकसान हुआ है। स्कूल परिसर में लगे कई पेड़ पर गिर गए है। साथ ही साथ कुछ भवन भी क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके अलावे स्कूल परिसर में बने साईकिल शेड भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने प्रशासन से मुआजवे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...