सिमडेगा, मई 19 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय और आसपास के क्षेत्र में तेज आंधी तूफान व गरज के साथ मुसलाधार बारिश हुई। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। साथ ही गर्मी से राहत मिली। वहीं तेज आंधी तूफान से दर्जनों पेड़ एवं डाली टूट कर जमीन में गिर गई। तेज आंधी तूफान के कारण सोय स्थित चाचा नेहरू इंग्लिश मीडियम स्कूल का एस्वेस्टस उड़ गया। साथ ही कई पेड़ स्कूल भवन में ही गिर गए हैं। इसे काफी नुकसान हुआ है। स्कूल संचालक प्रमोद कुमार ने बीडीओ को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है। इधर तेज हवा के कारण बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...