गौरीगंज, अप्रैल 18 -- अमेठी। संवाददाता गुरुवार की शाम जिले में आए आंधी तूफान ने भारी तबाही मचाई। भेटुआ में नलकूप की दीवाल गिर जाने से दबकर एक महिला की मौत हो गई। जबकि कई क्षेत्रों में बिजली के दर्जनों खंभों के टूट जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई और लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। कई जगहों पर पेड़ टूटकर सड़क पर गिरने से आवागमन बाधित हो गया। खेतों में काटकर रखी गई गेहूं की फसल उड़ जाने से किसान शुक्रवार को दिन भर फसल समेटने में परेशान रहे। वहीं कई लोगों के घरों पर लगे टीन शेड उड़कर दूर जा गिरे। जिसे दुरुस्त करने में लोग परेशान रहे। बीते गुरुवार की शाम जिले में तेज आंधी आई थी। जिससे शुकुल बाजार के देवगिरि मठ ऊंचगांव निवासी श्रीदेवी पत्नी बसंतराम की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई थी। वहीं भेटुआ ब्लाक के बरतला मजरे अमयेमाफ...