जामताड़ा, मई 8 -- आंधी तूफान ने थमा जनजीवन बदला मौसम का मिजाज कुंडहित, प्रतिनिधि। बुधवार की शाम को आए तेज आंधी और तूफान ने जनजीवन को थाम दिया है वही मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है। जानकारी के अनुसार शाम करीब 4:00 के आसपास कुंडहित सहित पूरे क्षेत्र में काफी तेज गति से हवाएं बहने लगी जिससे पेड़ो की टहनियों टूट कर इधर-उधर बिखरने लगी। तेज आंधी तूफान के बीच जोरदार बारिश हुई बारिश के दौरान छोटे-छोटे ओले भी गिर रहे थे। आंधी तूफान और बारिश ने लगभग 2 घंटे तक जनजीवन को पूरी तरह से थमा दिया। आंधी तूफान शुरू होते ही प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई समाचार लिखे जाने तक शाम 7:00 बजे तक आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। कुंडहित मुख्यालय के शहरी फीडर मे भी आपूर्ति ठप है। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वही बारिश रुकने के बाद भी तेज ठंडी...