मुजफ्फर नगर, मई 21 -- बुधवार की देर सांय अचानक से मौसम ने करवट ली। आसमान में काले-काले बादल छा गए और तेज आंधी और तूफान के साथ बिजली की गड़गड़ाहट के बीच झमाझम बारिश शुरू हो गई। तेज आंधी के साथ कई स्थानों पर ओले गिरे। मेरठ- देहरादून हाईवे पर मंडी के पास पेड़ टूटकर गिर गए, जिससे जाम की स्थिति बन गई। तेज हवा व आंधी के चलते आम की फसल को नुकसान हुआ। उधर बिजली का आपूर्ति भी बाधित हो गई। बुधवार की सांय 6.30 बजे अचानक मौसम खराब हो गया और तेज आंधी चलने लगी। आसमान में काले बादल छा गए और बादलों में बिजली चमकने के साथ तेज गड़गड़ाहट से साथ गर्जना भी होने लगी। देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गयी। तेज बारिश के साथ बादल बिजली चमकने के साथ गरजते रहे। तेज बारिश के साथ शहर में अनेक स्थानों पर ओले भी गिरे । इसके अलावा जनपद के छपार, चरथावल, पुरकाजी, जानसठ, मीराप...