मिर्जापुर, मई 19 -- मिर्जापुर,संवाददाता। सुबह नौ बजे के बाद घरों से बाहर कदम रखना मुश्किल तो शाम को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आंधी ने आम जन को बेहाल कर दिया। रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से अमूमन सड़कों पर भीड़-भाड़ कम रही लेकिन मौसम के अधिकतम तापमान 42 और न्यूनमत तापमान 28 डिसे रिकार्ड किया गया। पिछले दिनों की अपेक्षा स्थिति सामान्य होने के बावजूद गर्मी ने हर किसी के धैर्य की परीक्षा ली। उधर हलिया संवाद के अनुसार रविवार को क्षेत्र में आई आंधी तूफान, जगह-जगह तेज आंधी के कारण कच्चे मकान के खपड़ैल, आम के फल, जगह-जगह पेड़ भी गिरे गए नष्ट हो गए। हलिया ब्लाक के मानिगढ़ा, देवरी सहीत दर्जनों गांव में गांव में कच्चे मकान के खपड़े गिरने की सूचना है। मनिगढ़ा गांव निवासी संजर, जीत लाल, गफ्फार, रामाश्रय पांडेय, मुंशी रजा, राजमणि, अदालत, ...