लातेहार, मई 24 -- लातेहार, हिटी। बुधवार को आई तेज़ हवाएं ,आंधी-तूफान और वज्रपात ने पांच प्रखंडों में भारी तबाही मचाई। आंधी- तूफान से सबसे अधिक नुकसान लातेहार,मनिका,बालूमाथ,बरवाडीह और महुआडांड़ के लोगों को उठानी पड़ी। लातेहार प्रखंड अंतर्गत हेठपोचरा पंचायत के ग्राम बारीडीह में तेज़ तूफान से कई घरों के अल्वेस्टर शीट उड़ गए, जबकि दर्जनों आम व महुआ के पेड़ धराशायी हो गए तथा सार्वजनिक संपत्ति को भी व्यापक नुकसान पहुंचा। बारीडीह निवासी अमित कुमार,गेंदा मिस्त्री, बालमुकुंद मिस्त्री, मिथलेश मिस्त्री,अखिलेश मिस्त्री,सोमर उरांव, बालचन उरांव, छोटेलाल सिंह और विनोद सिंह के घर प्रमुख रूप से क्षतिग्रस्त हुए। अमित कुमार,गेंदा मिस्त्री,छोटेलाल सिंह और विनोद सिंह ने बताया कि छत पर लगे अल्वेस्टर शीट उड़ जाने के कारण त्रिपाल और प्लास्टिक से छत ढ़ककर काम चला...