नई दिल्ली, मई 23 -- राजधानी दिल्ली के मौसम में जल्दी-जल्दी तेजी से बदलाव देखा जा रहा है। दिल्ली ने पिछले दो हफ्ते में हर तरह का मौसम देखा है जिसमें भीषण गर्मी से लेकर भारी बारिश, भयंकर तूफान और ओले से लेकर बिजली चमकने के साथ घने काले बादल तक शामिल हैं। इस महीने आए भीषण तूफान से दिल्ली-एनसीआर में 10 लोगों की मौत हो गई। 200 से अधिक पेड़ गिर गए, खड़ी कारें क्षतिग्रस्त हो गईं और बिजली लाइनों के साथ ही पब्ल्कि इंफ्रास्ट्रक्चर को भी नुकसान पहुंचा है।मौसम के इन उतार-चढ़ाव का क्या कारण? द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इस तरह की तूफानी गतिविधि क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक जलवायु पैटर्न के अनुरूप होती है। हालांकि, मौसम विभाग ने कहा कि इस साल मई में फ्रिक्वेंसी और प्रचंडता के मामले में यह अलग रहा है। प्री-मॉनसून...