समस्तीपुर, मई 4 -- समस्तीपुर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में रविवार शाम को मौसम अचानक बदल गया। दिनभर तेज गर्मी के बाद शाम करीब 5 बजे से तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान कई जगहों पर चने के आकार के ओले गिरे। इसके बाद रुक-रुक कर करीब आधे घंटे तक बारिश होती रही। बारिश से पहले तेज हवा और आंधी का दौर भी चला। हवाओं की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कई क्षेत्रों में तार टूटने और फाल्ट के कारण बिजली घंटों तक ठप रही। कई जगहों पर पेड़ गिर गये। रविवार को सुबह से तेज धूप और गर्म हवाएं चल रही थीं। दोपहर तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन शाम होते ही तेज हवा व गरज के साथ बारिश ने लोगों को सुकुन पहंुचाया। दूसरी ओर सब्जी व मक्का उत्पादक किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुआ है। उनकी सूखती फसलों को इससे काफी फ...