बांदा, मई 5 -- बांदा। संवाददाता आंधी के बीच महुआ की डाल टूटने एक महिला दब गई। इससे उसकी मौत हो गई। जब डाल नहीं हटाई जा सकी। पुलिस ने मशीन मंगवाई। डाल को काटकर नीचे दबा महिला का शव निकाला जा सका। बिसंडा थानाक्षेत्र के ओरन कस्बे के अहिरनपुरवा निवासी 58 वर्षीय शिवपतिया पत्नी नत्थूराम रविवार सुबह खेत में महुआ बीनने गई थी। महुआ बीनते समय भारी भरकम डाट टूटकर शिवपतिया के ऊपर गिर पड़ी। इससे वह डाल के नीचे दब गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से डाल हटवाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में डाल को मशीन से कटवाया गया, तब शव को बाहर निकाला जा सका। मृतका के पति ने बताया कि वह मजदूरी करता है। पत्नी खेत गई थी, तभी यह हादसा हो गया। मृतका अपने पीछे तीन बेटे और तीन बेटियां छोड़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...