बुलंदशहर, मई 31 -- खुर्जा क्षेत्र में गुरुवार की शाम को आई आंधी के चलते कई जगह विद्युत लाइन में फाल्ट आ गया। जिस कारण मामन बिजली घर और पलराझाल बिजली घर क्षेत्र में जुड़े कई गांवों में आपूर्ति रातभर प्रभावित रही। वहीं कालिंदी कुंज बिजली घर से जुड़ी कालोनी प्रीत विहार, चमन विहार, महेश वाटिका, नई मंडी आदि में भी फाल्ट के चलते शुक्रवार की दोपहर तक आपूर्ति प्रभावित रही। इससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों को पेयजल के लिए भी परेशानी हुई। एसडीओ नगर अविनाश चौधरी ने बताया कि आंधी की वजह से बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। कुछ स्थानों पर रात को ही ठीक करा दी थी। वहीं अन्य स्थानों पर दोपहर बाद लाइन ठीक होने के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...