कन्नौज, मई 23 -- गुगरापुर/कन्नौज। गुगरापुर उपकेंद्र से जुड़े 150 ग्रामों में विद्युत आपूर्ति ठप होने से पेयजल समस्या उत्पन्न हो गई है। रात्रि 11 बजे से लेकर अभी तक आंधी चलने के बाद लाइनों पर पेड़ और खंभे टूटने तथा तार गिरने से विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। भीषण गर्मी में अघोषित कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं। सर्वाधिक दिक्कत बुजुर्ग व बच्चों को हो रही है। कई जगहों पर लोग पूरी रात जाग के बिता रहे हैं। उपभोक्ताओं ने समस्या के शीघ्र समाधान की मांग है। उधर बुधवार देर रात आई आंधी के चलते इलाके में ब्लैक आउट जैसे हालात बन गए। गांवों में रात करीब 11 बजे गई बिजली गुरुवार शाम तक नहीं आई। गुगरापुर विद्युत उपकेंद्र से विद्युत उपकेंद्र गुगरापुर से मजरों सहित करीब 150 गांवों को विद्युत सप्लाई की जाती है। उपकेंद्र से जुड़े फ...