गाजीपुर, मई 8 -- देवकली। सैदपुर विद्युत उपकेन्द्र से मुड़ियार सहित आसपास के दर्जनों गांवों में रविवार को आंधी तुफान आने से जगह-जगह पेड़े गिरने से मेन सप्लाई के विद्युत तार टूट कर गया। करीब पांच दिन बीत जाने के बावजूद आज तक विद्युत सेवा बहाल नहीं किया गया। जिससे कई दर्जन गांव के लोग अंधकार में रहने को विवश है। मोबाइल चार्ज न होने से एक दूसरे के बीच सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। वहीं उमस भरी गर्मी से लोग हाल बेहाल है। पेयजल के लिए इधर- उधर भटक रहे है फिर भी विद्युत विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। विद्युत सप्लाई न होने से कृषि कार्य भी बाधित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...