जहानाबाद, अप्रैल 27 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड में रविवार की शाम तेज आंधी के साथ हल्की वर्षा हुई। आंधी और वर्षा से एक और जहां गर्मी से राहत मिली है तो किसानों की परेशानी बढ़ गई है। बहुत से किसानों के गेहूं की फसल खेतों में पड़ी है तो बहुत जगह पर खलिहान में है। वर्षा होने से पहले से ही गेहूं काटने में विलंब हो रहा है। किसानों का कहना है कि बार-बार वर्षा होने से काफी परेशानी हो रही है। आंधी से बहुत से जगह पर खेतों में रखे गेहूं उड़ गए हैं। वहीं आंधी आने के बाद करीब 5:30 बजे शाम से अब तक बिजली गुल है। इसे पूरा इलाका अंधेरे में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...