रुद्रपुर, अक्टूबर 7 -- खटीमा। बारिश और आंधी से विद्युत विभाग को 20 लाख से अधिक रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। सोमवार देर रात आई आंधी और बारिश से जहां बिजली गुल हो गई वही विद्युत विभाग को भी भारी नुकसान हुआ। एसडीओ अंबिका यादव ने बताया कि लोहियाहेड पॉवर हाउस से जंगल के बीच गुजर कर खटीमा कंजाबाग सब स्टेशन को आने वाली 33 हजार केवी की लाइन टूट गई जिससे खटीमा शहर,ग्रामीण इलाको की बिजली गुल हो गई।पहेनिया,जमौर,हल्दी फीडर सहित कई फीडर को भी भारी नुकसान हुआ।दो दर्जन से अधिक बिजली के पोल टूट गए और जगह जगह लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे 30 हजार से अधिक उपभोक्ता प्रभावित हुए। जे ई पवन उप्रेती ने बताया कि देर रात सितारगंज से वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली सुचारू की गई। उपभोक्ताओं को परेशानी न हो इसके लिए एसडीओ अंबिका यादव खुद अपने चार जेई और दर्जनों...