मिर्जापुर, मई 24 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के लालगंज इलाके में शुक्रवार की सुबह मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह पांच बजे के करीब अचानक तेज आंधी के साथ बारिश होने से कई गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इससे ग्रामीणों को सुबह पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ा हालांकि दस बजे के बाद धूप हो गई। इससे लोगों को काफी दिक्कत हुई। वहीं शाम को छह बजे के करीब नगर क्षेत्र में बूंदाबादी होने से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो गए। बीते दो दिनों से जिले में आंधी और पानी से किसी न किसी इलाके के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार की भोर में चुनार और राजगढ़ इलाके में तेज आंधी के साथ बारिश होने से पूरे दिन बिजली गुल हो गयी थी। वहीं शुक्रवार को सुबह पांच बजे के करीब लालगंज इलाके के लहंगपुर व आसपास के गांवों में तेज आंधी के साथ करीब आधे घं...