लखनऊ, अक्टूबर 7 -- तेज आंधी व बारिश के कारण सोमवार को राजधानी के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। रहीमाबाद में नीम का पेड़ गिरने से बिजली के तीन पोल गिर गए। इससे दो घंटे बिजली बाधित रही। वहीं मोहनलालगंज में शाम चार बजे से साढ़े छह बजे तक बिजली गुल रही। रहीमाबाद में शाम करीब चार बजे तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। जिससे बाकीनगर गांव में कमलेश के दरवाजे पर लगा नीम का पेड़ गिर गया। इससे बिजली के तीन पोल टूटकर गिर गए, जबकि दो पोल झुक गए। पेड़ रहीमाबाद दौलतपुर मार्ग पर डाले के अगले हिस्से पर गिरा जिससे चालक बच गया। पेड़ ने पास में स्थित परचून दुकानदार विशेश्वर की दुकान को भी चपेट में ले लिया। मवईकला गांव में पेड़ की डाल गिरने से एक पोल झुक गया। वहीं रहीमाबाद कस्बे में पेड़ की डाल टूटकर गिरने से हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई। न्यू कैंपस उपकेंद्र श...