बागपत, जून 16 -- रविवार सुबह आई तूफानी बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो दिला दी, लेकिन बिजली लाइनों में फाल्ट बन जाने से जिलेभर के 50 से अधिक गांवों में आठ से दस घंटे तक बिजली गुल रही। जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। दिनभर बिजली विभाग की टीमों ने अभियान चलाकर फाल्टों को ठीक किया। वहीं, तूफान में कई जगह पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। समूचा जिला पिछले करीब दो सप्ताह से भीषण गर्मी से परेशान बना हुआ था। तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा था। जिससे लोगों का जीना मुहाल बना हुआ था। रविवार की सुबह करीब दो बजे मौसम ने करवट बदली। देखते ही देखते तेज तूफान आ गया। चंद मिनटों बाद ही बारिश होने लगी। जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई, लेकिन बिजली लाइनों में फाल्ट बन गए। जिसके चलते जिलेभर के ...