गंगापार, जुलाई 14 -- आंधी और बारिश की वजह से जगह जगह तकनीकी खामी व जर्जर विद्युत तार टूटने से समूचे मांडा क्षेत्र के 182 गांवों की बिजली 18 घंटे गुल रही। बिजली के अभाव में पेयजल की भी आपूर्ति न होने से पूरे क्षेत्र में बिजली, पानी को लेकर हाहाकार मचा रहा। रविवार रात लगभग नौ बजे तेज गड़गड़ाहट के साथ हुई आधे घंटे बरसात और तेज हवा के चलते मांडा क्षेत्र के मांडारोड, भारतगंज, सुरवांदलापुर और हाटा विद्युत उपकेंद्र से संबंधित सैकड़ों गांवों की बिजली गायब हो गई। सोमवार अपरान्ह तीन बजे तक एसडीओ उत्कर्ष चंद्रा के नेतृत्व में हाटा, मांडा रोड, भारतगंज के जेई साधू राम, राकेश गुप्ता व गणेश यादव की टीम ने प्रयास कर किसी तरह समूचे क्षेत्र की बिजली बहाल कराई। इस दौरान 18 घंटे तक तीनों उपकेंद्रों से संबंधित सैकड़ों गांवों की बिजली गायब रही। भारतगंज व मांडा...