मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आंधी और बारिश से जिले में मंगलवार की दोपहर तक बिजली संकट रहा। दोपहर बाद 70 प्रतिशत इलाकों में बिजली आपूर्ति शुरू की गयी थी। बाकी हिस्से में शाम चार बजे के बाद बिजली चालू हो सकी। अहियापुर, ब्रह्मपुरा, पताही, लक्ष्मी चौक, दादर, भगवानपुर, गोबरसही, रहुआ, बेला, मुहशरी, कुढ़नी, मड़वन, कांटी, मोतीपुर, साहेबगंज, कटरा और औराई इलाके में बिजली संकट रहा। ब्रह्मपुरा नाका चौक के सत्येंद्र कुमार, रोशन कुमार, लक्ष्मी चौक के प्रमोद कुमार, भगवानपुर के सौरभ श्रीवास्तव, सूरज कुमार, रामदयालु के राजेश कुमार, सुनील कुमार सिंह आदि ने बताया कि रविवार की देर रात एक बजे आंधी व बारिश के साथ ही बिजली कट गयी थी। पहले तो ट्रिपिंग हुआ, फिर लाइट चली गयी। हवा कम होने के बाद भी बिजली नहीं आयी। सुबह नौ बजे बिजली आयी, लेकिन...